Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा जंक्शन को विश्व स्तरीय सुविधायुक्त बनाने की कवायद शुरू हो गई है. स्टेशन भवन की रिमॉडलिंग की दिशा में काम चल रहा है. इसे लेकर कई कार्यालय को अस्थाई तौर पर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं प्रस्तावित मॉडल के अनुरूप प्लेटफार्म संख्या छह के निर्माण की दिशा में भी काम आरंभ कर दिया गया है. हालांकि फिलहाल जंक्शन पर कोई बड़ा बदलाव दिखने लायक काम तो नहीं हुआ है, लेकिन पूर्व घोषणा के अनुरूप वर्ष 2025 में कार्यारंभ होने से अवधि में जंक्शन के पूर्ण रूप से आकर ले लेने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने देश के चुनिंदा महत्वपूर्ण स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधा युक्त बनाने की घोषणा की थी. इसमें दरभंगा जंक्शन को भी शामिल किया गया. उसे समय कहा गया था कि एयरपोर्ट की तरह दरभंगा जंक्शन सुविधा से लैस होगा. योजना के अनुसार छह मंजिले भव्य इमारत में एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय संचालित होंगे. सर्कुलेटिंग एरिया और फुट ओवर ब्रिज का भी विस्तार किया जाएगा. सभी प्लेटफॉर्म की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी. विश्व स्तरीय स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेगी. दूरगामी ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यात्रा करना अपेक्षाकृत सुगम होगा.
बढ़ेगी प्लेटफार्म की संख्या
इस योजना के तहत दरभंगा जंक्शन पर प्लेटफार्म की संख्या में इजाफा होगा. अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस छह प्लेटफॉर्म बनेंगे. जाहिर है कि इससे ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होगी, जिसका सीधा लाभ इस क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा. फिलहाल जंक्शन पर पांच प्लेटफार्म हैं. छठा प्लेटफार्म पूरबी हिस्से में बनाया जाएगा, जिस पर प्रवेश का मुख्य मार्ग लक्ष्मीसागर की ओर होगा.बदला टिकट घर का स्थान
जंक्शन के टिकट घर का स्थान बदल दिया गया है. प्लेटफॉर्म एक पर मुख्य भवन में दक्षिण की ओर बने भवन में पहले टिकट काउंटर संचालित हो रहा था. निचले तल पर अनारक्षित टिकट बेचे जा रहे थे. उपरी तल पर रिजर्वेशन काउंटर का संचालन किया जा रहा था. इस भवन को खाली कर दिया गया है. पार्सल कार्यालय के सामने खाली पड़े भूखंड पर एक भवन का निर्माण कर टिकट घर को उसमें शिफ्ट किया गया है. हालांकि इसमें यात्री सुविधा का घोर अभाव है, चदरे की छत वाले इस भवन में यात्रियों की लगने वाली कतार के लिए पर्याप्त शेड भी नहीं है. इस वजह से धूप और बरसात में टिकट खरीदने वालों को अभी से परेशानी झेलनी पड़ रही है. बताया जाता है कि तात्कालिक व्यवस्था के तहत टिकट घर को यहां शिफ्ट किया गया है. इसी में आरक्षण काउंटर भी है.प्रस्तावित स्टेशन का मॉडल खींच रहा ध्यान
दरभंगा जंक्शन के प्रस्तावित मॉडल को प्लेटफार्म संख्या एक पर लगाया गया है, जो आते-जाते यात्रियों का ध्यान खींच रहा है. इसमें प्लेटफॉर्म, लाइन, सर्कुलेटिंग एरिया, अलग-अलग कार्यालय के भवन के साथ ही म्यूजियम गुमटी पर बनने वाले ब्रिज को भी दर्शाया गया है. बता दें कि इसे लेकर लगातार रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारी का दौरा यहां हो रहा है. इससे क्षेत्रवासियों में उत्साह है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

