Darbhanga News: अलीनगर. विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस-टू विद्यालय से बीएसएफ का कैंप आठ नवंबर को लगभग एक महीना बाद लौट गया. इसके बाद इस विद्यालय में रविवार से वर्ग संचालन आरंभ हो गया है. हालांकि पहले दिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रही. एचएम देव आशीष ने बताया कि पहले दिन उपस्थिति कम है, किंतु आगे यह काफी अच्छी होगी. इसके लिए वर्ग शिक्षक द्वारा अभिभावकों व छात्र-छात्राओं से मोबाइल पर संपर्क किया गया है. मालूम हो कि यहां माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक वर्गों में शिक्षकों की कमी है. नौवीं व दसवीं कक्षा में 719 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, परंतु उन्हें पढ़ाने के लिए महज आठ शिक्षक पदस्थापित हैं. उसमें भी मैथिली के शिक्षक का पद रिक्त है. वहीं 11वीं व 12वीं में 417 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, परंतु विज्ञान व कला संकायों में गणित, उर्दू, इतिहास, म्यूजिक, अर्थशास्त्र तथा स्पोर्ट्स के शिक्षक के पद खाली हैं. लाइब्रेरियन तथा आदेशपाल का पद भी रिक्त है. विद्यालय को कॉमर्स संकाय का कोड प्राप्त नहीं है. इस कारण इंटर कॉमर्स संकाय में नामांकन कराने के लिए यहां के छात्र-छात्राओं को अन्यत्र जाना पड़ता है. एचएम का कहना है कि. विद्यालय को मॉडल स्वरूप मिले और यहां के एक भी छात्र-छात्राओं को कोचिंग का सहारा नहीं लेना पड़े, इसके लिए पठन-पाठन को काफी बेहतर बनाया जायेगा. हमारे पास शिक्षकों की एक अच्छी टीम है, जिसके सहारे विद्यालय का स्तर बेहतर बनाया जा सकता है. इसमें हम सभी लगे हुए हैं. तत्काल चेतना सत्र प्रभारी, सुरक्षित शनिवार नोडल, इको क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, विज्ञान क्लब, गणित क्लब, किशोरी मंच, बाल संसद, अंग्रेजी क्लब, एडोल्सन प्रोग्राम ग्रुप फॉर गर्ल चाइल्ड एवं हाइजीन क्लब (साबुन बैंक) आदि का गठन किया गया है. इसका दायित्व अलग-अलग शिक्षकों को सौंपा गया है. परीक्षा नियंत्रक के तौर पर राहुल कुमार सिंह तथा विजेंद्र कुमार को जिम्मेवारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि बच्चों का साप्ताहिक विशेष कार्यक्रम करा परफॉर्मेंस के आधार पर उसे पुरस्कृत किए जाने का भी सिलसिला शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

