20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: शैक्षणिक आयोजनों से मेडिकल छात्रों के ज्ञान में होती अभिवृद्धि

Darbhanga News:तीन दिवसीय सम्मेलन में एकेयू के पूर्व कुलपति डॉ एसपी सिंह ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन से जूनियर और सीनियर छात्रों को सीखने का अवसर मिलता है.

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के एनाटॉमी विभाग की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में एकेयू के पूर्व कुलपति डॉ एसपी सिंह ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन से जूनियर और सीनियर छात्रों को सीखने का अवसर मिलता है. साथ ही पुराने छात्रों का नए छात्रों से जुड़ाव होता है. इस तरह के शैक्षणिक आयोजन मेडिकल छात्रों के ज्ञान के आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. डीएमसी की प्रिंसिपल डॉ अलका झा ने कहा कि सम्मेलन से एनाटोमिकल नॉलेज को क्लिनिकल नॉलेज से जोड़ने में मदद मिलेगी. कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाते हैं. अधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने कहा कि कॉन्फ्रेंस से छात्रों को लाभ मिलेगा.

विषय की गहराई की विकसित होगी समझ- डॉ मिश्रा

डीएमसी के पूर्व प्रिंसिपल डॉ केएन मिश्रा ने कहा कि कॉन्फ्रेंस से मेडिकल छात्रों को विषय की गहराई से समझ विकसित करने में सहायता मिलेगी. संचालन डॉ गौड़ी शंकर झा ने किया. स्मारिका का लोकार्पण महासचिव प्रो. रश्मि प्रसाद, डॉ राकेश रंजन, प्रो. नूतन बाला सिंह, डॉ एसके कर्ण आदि ने किया.

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

डॉ अर्चना गौतम ने बताया कि सम्मेलन में छह वर्कशॉप, 20 गेस्ट लेक्चर, एक सिम्पोजियम, चार पैनल डिस्कशन आदि होगा. डॉ राधिका रमन ने बताया कि पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर यूजी और पीजी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा. पीजी क्विज मास्टर आइजीआइएमएस पटना के प्रिंसिपल डॉ रंजीत गुहा और डॉ योगेश हैं. यूजी क्विज के संचालक उत्तराखंड के डॉ महेंद्र पंत, कोलकाता की डॉ राजश्री चुयर और दिल्ली की डॉ सीतल जोशी हैं. 14, 15 और 16 नवंबर को ओरल और पोस्टर प्रेजेंटेशन होंगे. डॉ रश्मि कुमारी ने बताया कि 15 नवंबर को अक्षरा सिंह नाइट का आयोजन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel