Darbhanga News: जाले. राढ़ी पश्चिमी ग्राम कचहरी परिसर में कचरा ढोने वाले 17 रिक्शा-ठेला धूप व धूल की भेंट चढ़ रही है. बता दें कि पंचायतवासियों के बीच गीला-सूखा कचरा रखने के लिए दो-दो डस्टबिन का वितरण भी नहीं हुआ है और न ही कचरा उठाने वाले कर्मियों की ही बहाली हुई है. 30 दिसंबर 2024 को प्रभारी बीडीओ द्वारा एक पत्र निर्गत किया गया था, जिसमें पंचायत के 17 वार्डों में लोहिया स्वच्छता अभियान फेज-टू के तहत स्वच्छता कर्मियों को चयनित करना था, लेकिन अभी तक चयन नहीं किया जा सका है. केवल पंचायत के वार्डों के लिए कचरा उठाव के लिए एक-एक यानी 17 रिक्शा-ठेला उपलब्ध करा दिया गया. डस्टबिन के अभाव में सभी रिक्शा-ठेला ग्राम कचहरी परिसर में धूप व बरसात में खराब हो रहे हैं. ग्रामीण शिवदत्त झा बताते हैं कि इसी तरह रखे रहने पर कुछ ही दिनों में धूप, ओस व बरसात से रिक्शा-ठेला काम के लायक नहीं रह जाएंगे. इस संबंध में पूछने पर प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि रिक्शा-ठेला तो आ गया है, परंतु पंचायत के वार्डों के लिए डस्टबिन 15वीं वित्त से खरीदना था, जो खरीदा गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रखंड में पदस्थापित सभी जेइ संविदा पर थे. सभी परीक्षा देने के लिए इस्तीफा देकर चले गए. अब नये कर्मियों की पदस्थापना के बाद ही डस्टबिन की खरीदारी पंचायत के 15 वीं वित्त की राशि से की जानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है