Darbhanga News: जाले. भादो मास में भी अनावृष्टि के बीच चिलचिलाती धूप से धान के खेतों का पानी तेजी से सूख रहा है. मजबूरन अपनी फसल को बचाने के लिए किसानों ने पटवन शुरू कर दिया है. धान का पटवन शुरू होते ही आसपास के चापाकल हांफने लगा है. रतनपुर पंचायत के वार्ड पांच, छह एवं नौ के चापाकल से पानी आना बंद हो गया है. वार्ड पांच निवासी सीताशरण ठाकुर, कौशल ठाकुर, अंजनी कुमार ठाकुर, राम नारायण ठाकुर आदि ने बताया कि चापाकल चलाने पर हैंडिल बैक मारता है. इस वजह से चोटिल होने का खतरा बढ़ गया है. पानी भी कम आता है. इस कारण बच्चों को चापाकल से दूर रखना पड़ रहा है. भादो मास में भी चापाकल सूखने लगेंगे, ऐसा कभी सोचा भी नहीं था. नल-जल योजना के लचर हाल के कारण सक्षम लोगों ने जून में ही सबमर्सिबल लगवा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

