Darbhanga News: दरभंगा. एलसीएस कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव हुआ. प्रभारी प्रधानाचार्य सह निर्वाचन पदाधिकारी जीवत राम यादव एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रो. दिलीप चौधरी जी के पर्यवेक्षण में हुये चुनाव में डॉ रामनंदन राय विजयी घोषित किये गए. विजयी डॉ राय को प्रधानाचार्य एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ने निर्वाचन प्रमाण पत्र हस्तगत कराया. मतदान में कुल 44 प्राध्यापकों ने भाग लिया. डॉ राम नन्दन राय को 33 तथा डॉ रमेंद्र कुमार रवि को 11 मत मिले. इस प्रकार डॉ राय 22 मतों से विजयी घोषित किए गए.
अब और मजबूती के साथ जबावदेही का करूंगा निर्वहन- डॉ राय
बता दें कि डॉ राय लगातार तीसरी बार शिक्षक प्रतिनिधि चुने गए हैं. निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि डॉ राय ने सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि अब और मजबूती के साथ अपनी जबावदेही का निर्वहन करूंगा. डॉ नवल किशोर सिंह, डॉ राम पवित्र राय, डॉ शत्रुघ्न प्रसाद यादव, डॉ रेणु कुमारी, डॉ शांति कुमारी, डॉ कृष्णा कुमारी, धर्मशीला कुमारी, डॉ शिव नारायण प्रसाद, डॉ महेंद्र नारायण सिंह, डॉ आर्दश कुमार, डॉ बाबू साहेब, रामबाबू राय, शत्रुघ्न यादव, ईश्वर चन्द्र यादव, दिनेश कुमार, सुबोध कुमार, मदन कुमार, नौशाद अख्तर, महामाया प्रसाद, राकेश रोशन, रामाशीष यादव, रमेश यादव, पवन कुमार भगत, देव नारायण यादव, अजय कुमार, अशोक कुमार राय, राम चन्द्र यादव, सिया शरण यादव, सुनिल कुमार मिश्रा, संतोष झा, धर्मदेव प्रसाद, विशाल विवेक, अजित कुमार, राकेश मंडल, लालमणि ललन, अरुण कुमार यादव, ललित राम, राजगीर यादव, उपेंद्र नारायण शर्मा, विजय कुमार यादव, गणेश यादव आदि ने डॉ राय को जीत पर बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

