दरभंगा. लनामिवि के परीक्षा नियंत्रक पद का दायित्व डॉ इंसान अली ने शुक्रवार को संभाला लिया. उन्होंने परीक्षा नियंत्रक पद का प्रभार प्रो. विनोद कुमार ओझा से ग्रहण किया. पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. ओझा को विश्वविद्यालय की ओर से विदाई दी गई. वित्तीय परामर्शी इन्द्र कुमार की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन में विदायी समारोह हुआ. पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. ओझा को पाग, चादर, बुके एवं माला आदि से सम्मानित कर विदाई दी गई. डॉ इंसान अली ने कहा कि प्रो. ओझा के साथ काम करना उनके लिए सुखद अनुभव रहा. बड़े भाई की तरह स्नेह दिया और काम की बारीकियां सिखायी. कहा कि प्रो. ओझा की कमी हमेशा महसूस होगी. पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. ओझा ने कहा कि जब व्यक्ति एक जगह से दूसरी जगह जाता है, तो निश्चित ही उसके व्यक्तित्व का विकास होता है. इस विश्वविद्यालय से बहुत कुछ सीख कर जा रहा हूं. पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने काफी सहयोग किया. वित्तीय परामर्शी इन्द्र कुमार ने कहा कि अनुभवी व्यक्तियों के साथ काम करने में सहूलियत होती है. व्यक्ति हर दिन कुछ न कुछ सीखता रहता है. संचालन डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा ने प्रो. ओझा की कार्यशैली की प्रशंसा की. नए परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली से भी बेहतर कार्य की अपेक्षा की. मौके पर प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्रो. विजय कुमार यादव, डॉ आरएन चौरसिया, डॉ मनोज कुमार, डॉ अंकित कुमार सिंह, डॉ अभिषेक राय, डॉ कुमार मनीष, रामागर ठाकुर, सैयद मोहम्मद जमाल अशरफ सहित परीक्षा विभाग, कुलसचिव कार्यालय तथा स्थापना शाखा आदि के सभी कर्मचारी उपस्थित थे. डॉ इंसान अली के अपने कार्यालय जाने पर वहां पर पदाधिकारियों, छात्र संघों एवं कर्मचारियों ने पाग-चादर, फूल-माला, बुके आदि से स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

