Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने विवि प्रेस का प्रभारी बदल दिया है. इससे संबंधित अधिसूचना विवि ने शनिवार को जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार विवि प्रेस का नया प्रभारी डॉ दिवेश कुमार शर्मा को बनाया गया है. डॉ शर्मा सबडिविजनल गवर्नमेंट डिग्री कालेज, बेनीपुर में मनोविज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. इन्हें अतिरिक्त दायित्व के तहत अगले आदेश तक के लिए विवि प्रेस प्रभारी पद का दायित्व सौंपा गया है. बता दें कि इस पद का अतिरिक्त दायित्व निभा रहे पीजी हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता को विरमित कर दिया है. साथ ही डॉ गुप्ता को एनएसएस काे- ऑर्डिनेटर टू के दायित्व से भी विरमित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

