Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय के सामने की सड़क अहले सुबह से देर शाम तक दो-पहिया वाहनों का पार्किंग जोन बना रहता है. न्यायालय तथा समाहरणालय आदि में काम से पहुंचने वाले अधिकांश लोग सड़क किनारे ही बाइक पार्क कर देते हैं. यातायात थाना की पुलिस कभी-कभी वहां लगी मोटरसाइकिल के मालिकों से जुर्माना वसूलती है, पर इसका कोई विशेष असर नहीं देखा जा रहा. डीएम ने सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे रखा है. डीएम कार्यालय के सामने की सड़क पर ही उनके आदेश का अनुपालन पुलिस नहीं करा पा रही है.
बाइक चोरी होते रहने का भी असर नहीं
समाहरणालय के सामने वाली सड़क पर पार्क दो-पहिया वाहनों की बराबर चोरी होती रहती है. बावजूद खतरा उठाकर अधिकांश लोग वहीं पर बाइक लगाते हैं. उक्त स्थल पर बाइक लगाने वालों के खिलाफ पुलिस का लगातार अभियान नहीं चलने का भी लोग फायदा उठाते हैं.
नेहरु स्टेडियम परिसर में बना है पार्किंग स्थल
इस रोड में डीएम, एसपी, डीआइजी, प्रमंडलीय आयुक्त का कार्यालय है. साथ ही दरभंगा व्यवहार न्यायालय अवस्थित है. इसे लेकर यहां काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है. इसी मार्ग में नेहरु स्टेडियम में पार्किंग स्थल बना हुआ है. पार्किंग स्थल रहने के बावजूद अधिकतर लोग सड़क पर बाइक पार्क कर देते हैं. निर्धारित पार्किंग स्थल पर गाड़ी लगाने में अधिकांश लोगों की दिलचस्पी नहीं होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

