Darbhanga News: जाले. प्रखंड के अनमोल व मधुबन सीएलएफ की ओर से गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि जीविका डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान है. हर जीविका दीदियों की जिम्मेवारी है कि वे स्वयं भी मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. वहीं बीपीएम देवदूत ने कहा कि हर कम्युनिटी मोबिलाइज को यह सुनिश्चित करना होगा कि आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी हो. कार्यक्रम का आकर्षण मतदाता जागरूकता रंगोली रही. मौके पर जीवकोपार्जन प्रबंधक मनोरमा कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक सोफिया, सामुदायिक समन्वयक विपिन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

