Darbhanga News: दरभंगा. वीआइपी रोड अललपट्टी में राजा सल्हेश मंदिर में बुधवार को धूमधाम से पूजा की गयी. पूजा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसे लेकर वहां मेला सा नजारा रहा. सुबह से शाम तक उत्सवी माहौल देखा गया. पूजा के दौरान भगत ने करतब दिखाये. आयोजन के संयोजक मनीष भारती ने बताया कि पासवान समाज के लोग राजा सल्हेश की पूजा धूमधाम से प्रत्येक साल सावन महीने में करते हैं. विवेक भारती ने कहा कि राजा सल्हेश की पूजा करने से हमारे समाज का संस्कार पुनर्जीवित होता है. राजा सल्हेश हमलोगों के देवता हैं. राजा सल्हेश व बाबा चौहरमल की पूजा करने से पासवान समाज का कलह- कष्ट दूर होता है. मौके पर महेंद्र पासवान, चरण पासवान, रॉबिन पासवान, आजाद पासवान, अशोक पासवान, इतवारी पासवान, गुड्डू पासवान, विक्रम पासवान, गणेश पासवान, राहुल पासवान, गंगा मंडल आदि सक्रिय दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

