Darbhanga News: जाले. प्रखंड के तीन पंचायत रतनपुर, अहियारी गोठ व बेलवाड़ा में गुरुवार को विकसित किसान संकल्प अभियान का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र व जिला कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस बावत कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर ने बताया कि यह भारत सरकार का एक अभिनव पहल है. इसके तहत 12 जून तक जिले के 90 पंचायतों में केवीके, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक व जिला कृषि विभाग के पदाधिकारी संयुक्त रूप से किसानों से परिचर्चा करेंगे. इसकी शुरूआत गुरुवार को हुई. इस दौरान विशेष तौर पर किसानों से खरीफ के फसलों की उन्नत तकनीक, धान की सीधी बोआई, प्राकृतिक खेती, ड्रोन तकनीक के लाभ, संचार माध्यमों के बेहतर प्रयोग तथा केंद्र व राज्य सरकार की कृषि उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी गयी. सनद रहे कि कार्यक्रम के लिए केवीके ने दो टीम का गठन किया है. इसमें एक टीम में डॉ प्रदीप विश्वकर्मा व डॉ चंदन कुमार व अमन, वहीं दूसरी टीम में डॉ पूजा कुमारी, डॉ निधि कुमारी, मनीष कुमार, पूसा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकगण शामिल हैं. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ के अनुसार कृषि विभाग ने भी पदाधिकारी व वैज्ञानिकों की टीम का गठन किया है. इसमें पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल व जिला स्तर के नोडल पदाधिकारी नामित किए गए हैं तथा उनके दायित्व का निर्धारण किया गया है. आज के कार्यक्रम में डीएओ, आत्मा परियोजना उपनिदेशक, सहायक निदेशक, उद्यान सहायक निदेशक यांत्रिकी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, बीएओ, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

