Darbhanga News: जाले. एमकेएस कॉलेज चंदौना में बुधवार को डिग्री सेमेस्टर टू की आंतरिक परीक्षा देते एक बाहरी छात्र को पकड़ा गया. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक मुकेश कुमार ने बताया कि इतिहास विषय की द्वितीय पाली में मो. रिजवान रेजा की जगह सैफ परीक्षा देने पहुंचा था. परीक्षा हॉल में उपस्थिति पत्रक भरने के दौरान एडमिट कार्ड जांचने पर उसकी चालाकी पकड़ में आ गयी. उसे परीक्षा हॉल से निकाल दिया गया. इसके बाद उसके साथ आए कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया. हंगामा देख मौके पर पहुंचे डिप्टी परीक्षा नियंत्रक मनीष कुमार के सिर पर उपद्रवियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें उनका सिर फट गया. उपद्रवियों को उग्र होते देख कॉलेज प्रशासन ने सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने एसआइ प्रियंका कुमारी को पुलिस-बल के साथ मौके पर भेजा. कॉलेज प्रशासन ने उक्त छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस जब घायल डिप्टी परीक्षा नियंत्रक को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी, तो उपद्रवियों ने पुलिस वाहन पर ही पथराव कर दिया. उपद्रवियों ने पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया. एक पुलिस जवान घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

