Darbhanga News: दरभंगा. छठ पर्व संपन्न होने के बाद दरभंगा हवाई अड्डा से आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गयी है. मंगलवार को यात्रियों की संख्या 2000 से नीचे आ गई. जबकि छठ से पूर्व यात्रियों का आंकड़ा तीन हजार से ऊपर पहुंच गया था. पर्व के दौरान दरभंगा एयरपोर्ट पर रोजाना यात्रियों की भीड़ उमड़ रही थी. जानकारी के अनुसार छठ पर्व से पहले राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलुरु और हैदराबाद के लिए संचालित उड़ानों में सीट मिलना मुश्किल हो गया था. हर फ्लाइट लगभग फूल जा रही थी. किराए में भी रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई थी. उस समय दरभंगा हवाई अड्डा से प्रतिदनि 22 विमानों का संचालन हो रहा था. लेकिन, पर्व समाप्त होने के बाद यात्रियों की कमी को देखते हुए उड़ानों की संख्या घटाकर 16 कर दी गई है.
30 सितंबर को दो हजार से कम लोगों ने की थी यात्रा
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को एक दर्जन विमानों की आवाजाही हुई, जिसमें 1921 लोगों ने यात्रा की. इससे पहले 30 सितंबर को दो हजार से कम 1953 लोगो ने सफर किया था. इसके बाद दीपावली व छठ के मद्देनजर यात्रियों की संख्या निरंतर बढ़ती चली गयी. करीब एक माह बाद इसमें कमी आने लगी है. हवाई अड्डा प्रबंधन का कहना है कि त्योहारों के बाद आमतौर पर यात्रियों की संख्या घटती रही है.
बेंगलुरु के लिए एक भी विमान नहीं
बैंगलुरु के लिए वर्तमान में यहां से सीधी उड़ान नहीं है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरभंगा से बैंगलुरु जाने वाले यात्रियों को या तो पटना होकर जाना पड़ रहा है या फिर दिल्ली या मुंबई में फ्लाइट बदलनी पड़ती है. इससे समय और किराया दोनों बढ़ जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

