बेनीपुर. नगर परिषद की सामान्य बैठक शुक्रवार को मुख्य पार्षद मो. अकबाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें चार प्रस्ताव मुख्य रूप से चर्चा के लिए रखे गये थे. वहीं पांचवें प्रस्ताव के रूप में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी. प्रमुख चार बिंदुओं में नगर परिषद के सभी 29 वार्डों में पेयजल की समस्या पर सभी पार्षद मुखर थे. पूर्व से अधिस्थापित नल-जल योजना के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मति व संयोजन से अवशेष बचे परिवार को अविलंब कनेक्शन देने पर विचार किया गया. विभागीय स्तर पर दुर्गा पूजा से पूर्व नल-जल योजना की मरम्मति सुनिश्चित करने के साथ के जलापूर्ति कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. दूसरी ओर नगर परिषद के प्रशासनिक भवन का मरम्मत व रंग-रोगन के लिए पार्षदों ने नगर प्रशासन को अधिकृत करते हुए अविलंब कार्य संपादन कराने का निर्णय लिया. वहीं हिंदुओं के विभिन्न पर्व दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ के मद्देनजर प्रत्येक वार्ड में नये बिजली पोल व आवश्यकता अनुसार नए लाइट लगाने पहले से खराब पड़े लाइट को ठीक कराने का निर्णय लिया गया. उसके बाद चरणबद्ध तरीके से आवश्यकतानुसार लाइट लगाने का निर्णय किया गया. मो. अकबाल ने विभागीय पत्रांक 2551 दिनांक 7 जुलाई के आलोक में सफाई एजेंसी के लिए मॉडल आरएफपी पर विचार करने का प्रस्ताव रखा. इसके लिए पार्षदों ने सर्वसम्मत से मुख्य पार्षद को अधिकृत करते हुए इसपर निर्णय लेने का अधिकार दिया. साथ ही अन्यान्य विषयों पर चर्चा करते हुए पार्षद देवकी नन्दन ठाकुर, गोलू कुमार साहु, राजीव लोचन ठाकुर, उप मुख्य पार्षद राजीव ठाकुर सहित अन्य पार्षदों ने कई वार्डों में सड़क के मध्य नाले के टूटे ढक्कन की मरम्मत करवाकर दुर्घटना रोकने की बात उठायी. इसे मुख्य पार्षद ने प्राथमिकता में लेते हुए एक सप्ताह के अन्दर मरम्मत कराने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया. इस दौरान सदस्यों ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लंबित पड़े आवास को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के लिए दूसरी व तीसरी किस्त का भुगतान करने का अनुरोध किया. इसे कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर ने स्वीकार करते हुए कहा कि निधि के अभाव में भुगतान रुका हुआ था. अब निधि उपलब्ध हो चुकी है. जल्द उनलोगों का भुगतान किया जाएगा. इधर अधिकांश सदस्यों ने लंबित पड़ी योजनाओं को समय-सीमा के अंदर पूरा कराने का अनुरोध किया. इसे अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने प्राथमिकता में लेते हुए सभी योजनाओं की जांच कराते हुए तीन नोटिस जारी करते हुए संवेदक को काली सूची में दर्ज करने का निर्णय लिया. लंबित पड़ी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, स्वच्छता पदाधिकारी इंद्रजीत पाल, पार्षद मंजू देवी, छोटी कुमारी, राजीव लोचन ठाकुर, आनंद झा, नित्यानंद मलिक, उप मुख्य पार्षद राजीव ठाकुर, संतोष झा, संतोष पंडित सहित पार्षदगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

