Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहपुर गांव में गुरुवार की दोपहर आम के पेड़ से लटकती एक युवक की लाश मिली. मृतक की पहचान सनहपुर निवासी 35 वर्षीय अरुण साह के रूप में की गयी. सूचना पर सिंहवाड़ा पुलिस सदल-बल मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि दोपहर में खाना खाने के बाद अरुण घर से बगीचे की ओर निकला था. बगीचे में कुछ दिन पूर्व एक जलाये गये शव के गमछा के फंदा के सहारे आम के पेड़ से लटकता उसका शव मिला. परिजनों ने बताया कि वह मुंबई में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. वह मानसिक रूप से कमजोर था. इधर दो सप्ताह पहले वह गांव आया था. इधर पति की मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी कविता देवी, उसके दस वर्षीय पुत्र आर्यन व सात वर्षीय पुत्री अनुष्का सहित अन्य परिजन चीत्कार कर उठे. मुखिया अमृत कुमार चौरसिया, पंसस इंद्रजीत भगत, सहित अधिकांश पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे. मृतक की पत्नी ने शव के पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया. सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

