Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के लदहो पंचायत अंतर्गत मोहमदपुर बुआरी गांव में मंगलवार की सुबह दो बच्चों की मां रवींद्र साहु की पत्नी आरती देवी (27) का शव घर में संदिग्ध स्थिति में बिछावन पर मिला. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जांच शुरू कर दी. मृतका के मायका वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. समस्तीपुर के लिल्हौल निवासी मृतका के भाई राहुल कुमार साहु ने कहा कि उनकी बहन की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी और थानाध्यक्ष चंद्रमणि टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. अधिकारियों ने मायके पक्ष की मौजूदगी में पूरे कमरे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के गले पर फंदे जैसा निशान पाया गया है, लेकिन वास्तविक परिस्थितियों की पुष्टि के लिए एफएसएल टीम को बुलाकर जांच करायी गयी है. एफएसएल द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही यह स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या हत्या. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर, घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं. वहीं मृतका के मायके से पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल है. मृतका अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गई है. एक तीन माह की दूुमुंही बच्ची और दूसरा दो साल का बेटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

