Darbhanga News: दरभंगा. प्रेक्षागृह में रविवार को डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सीबीएसइ बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यालय के दसवीं और बारहवीं कक्षा के बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को सम्मानित कर उनकी हौसलाअफ्जाई की गयी. इसके साथ ही साथ सत्र 2024-25 में उत्तीर्ण सभी कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रधानाध्यापिका स्निग्धा स्नेहा ने अतिथियों सांसद धर्मशिला गुप्ता, जिला विधिक प्राधिकार की आरती कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी केएन सदा आदि के साथ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर की. 10वीं व 12वीं में शीर्ष प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद गुप्ता द्वारा दिया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही सबकुछ प्राप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल के बिहार जोन के क्षेत्रीय पदाधिकारी एसके झा ने कहा कि बच्चों के निर्माण में अभिभावकों के साथ शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है. एआरओ नीरज कुमार सिंह एवं स्निग्धा स्नेहा ने डीएवी दरभंगा की ओर से अभिभावकों एवं अतिथियों का स्वागत किया. कहा कि सभी के कठिन प्रयासों से ही इस प्रकार की उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है. इस वर्ष दसवीं में डीएवी के छात्रों ने जिला में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. संचालन शिक्षक बीएम झा, विपुल पराशर, पिंकी चौधरी एवं संगीता झा ने किया धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक एसके राय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है