दरभंगा. जिले के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों के स्कूल प्रधानों की लापरवाही से 43660 नामांकित छात्र-छात्राएं वित्तीय वर्ष 2025 -26 में लाभुक योजनाओं से वंचित हो सकते हैं. राज्य निदेशालय ने 30 नवंबर तक छात्र-छात्राओं का रिकॉर्ड अपलोड करने की अंतिम तिथि निर्धारित की है. इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा. जिले में 35 ऐसे विद्यालय भी हैं, जिसने वित्तीय वर्ष का लगभग आठ महीना गुजर जाने के बावजूद पोर्टल पर नामांकित बच्चों का डाटा अपलोड नहीं किया है. इनमें सबसे अधिक दरभंगा ग्रामीण एवं केवटी प्रखंड का 07-07 विद्यालय है. आंकड़ा बताता है कि घनश्यामपुर, हायाघाट, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के शत प्रतिशत विद्यालयों ने पोर्टल पर डाटा अपडेट कर लिया है. पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ा बताता है कि जिले के 18 प्रखंडों के 2799 विद्यालयों में नामांकित 06 लाख 99 हजार 57 छात्र-छात्राओं में 2764 विद्यालयों ने 06 लाख 55 हजार 397 छात्र-छात्राओं का डाटा ही पोर्टल पर अपलोड किया है. आंकड़ा बताता है कि संबंधित बीइओ स्तर पर 2634, डीपीओ स्तर पर 2634 छात्र-छात्राओं का नाम अनुशंसा के लिये लंबित है. इस वजह से भी पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं हो पा रहा है. डीइओ ने संबंधित स्कूल प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही डीपीओ एवं संबंधित बीइओ स्तर पर लंबित सूची को 30 नवंबर तक अनुशंसित कर पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

