Darbhanga News: बहेड़ी. सुसारी निवासी हरिश्चंद्र सदा ने पत्नी के खाता से साइबर क्राइम के तहत 36 हजार रुपये निकाल लेने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि पत्नी उषा देवी का एकाउंट बहेड़ी स्थित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक में संचालित है. एकाउंट में पांच जून को अमित कुमार मंडल द्वारा फोन पे पर 37 हजार सौ रुपया भेजा गया था, जो बैलेंस चेक करने पर पाया गया. वहीं इसके अगले दिन सुबह उनके खाता से 36 हजार रुपया निकाल लिया गया. इस घटना की शिकायत उसने साइबर क्राइम की टोल फ्री नंबर पर भी की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि साइबर क्राइम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

