Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना से महज कुछ दूर स्थित पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक रवींद्र सहनी से गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर एक लाख रुपये लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जिला मुख्यालय की ओर भाग निकले. स्पलेंडर बाइक पर दोनों अपराधी सवार थे. सीएससी संचालक पीड़ित रवींद्र सहनी ने बताया कि करीब पौने बारह बजे बाइक सवार दो अपराधी केंद्र पर आये. उन्हें लगा कि कोई ग्राहक है. आते ही दोनों ने पिस्टल तान दी. कहा कि जो पैसा है जल्दी लाओ, नहीं तो गोली मार देंगे. डर से एक लाख रुपये दे दिया. अपराधी पैसा लेकर हाइ स्कूल की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. जायजा लिया. संचालक से आवश्यक पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इधर दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

