Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव सफल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराए जाने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया. आयुक्त ने एसएसपी को निर्देशित किया कि जाले, बिठौली, मनीगाछी, विशनपुर आदि सीमावर्ती क्षेत्रों के चेक पोस्ट पर 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाये. एसएसपी ने बताया कि लगातार निगरानी की जा रही है. लापरवाही बरतने पर एक पुलिस पदाधिकारी को निलंबित भी किया गया है.
सीमावर्ती जिले के डीएम एवं एसपी को दिया टास्क
आयुक्त ने मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी आदि जिलों के डीएम को भी चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. सभी संबंधित जिलों के डीएम एवं एसपी को आपसी समन्वय को लेकर बैठक करने को कहा.चेकिंग के दौरान अप्रिय घटना से बचना जरूरी – डीआइजी
डीआइजी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने सीमावर्ती जिलों में पुलिस चेक पोस्ट को सक्रिय करने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध शराब की बरामदगी एवं उसके भंडारण हेतु बनाए गए अवैध गोदामों की पहचान तथा अंतर जिला समन्वय स्थापित करने के लिए सभी पुलिस अधीक्षक को दिशा-निर्देश दिया. कहा कि चुनाव के दौरान सीएपीएफ की महिला बटालियन की तैनाती की गई है. सभी चेक पोस्ट पर ट्रॉली की व्यवस्था एवं चेकिंग के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने को कहा. सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे विधि-व्यवस्था के संधारण में पूर्ण रूप से सक्रिय रहें. बैठक में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद आदि ऑफ लाइन एवं सीमावर्ती जिलों के अधिकारी ऑन लाइन शामिल हुये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

