बिरौल. अरगा-उसरी के मुखिया कृष्ण कुमार मिश्र प्रभाकर के आवास पर गुरुवार को मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें टेनी क्वाइट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ग्रीनफील्ड ग्राउंड गांधी नगर जम्मू में नवंबर में आयोजित 42वीं जूनियर नेशनल टेनी क्वाइट चैंपियनशिप-2025 में उपविजेता खिलाड़ी मुरलीधर चौधरी को संस्था के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने उन्हें पाग-चादर पहनाकर सम्मानित किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि खेल पात्रता को निखारने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करता है. मनरेगा के लोकपाल अमरेंद्र कुमार ठाकुर, अभियंता इंदुभूषण कुमार, गौरव सिंह राठौर, राकेश कुमार राय अंशु, प्रमोद कुमार, प्रणव कुमार मिश्र, प्रवीण कुमार मिश्र, अजय कुमार एवं प्रमोद मंडल आदि मौके पर मौजूद थे. बता दें कि बहेड़ी प्रखंड के पघारी निवासी तोताराम चौधरी व पूजा देवी के पुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरौल बैरमपुर के दशम वर्ग के छात्र मुरलीधर चौधरी इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं. अक्तूबर में नोएडा में आयोजित 49वीं सीनियर नेशनल टेनी क्वाइट चैंपियनशिप 2025 में भी उन्होंने शील्ड हासिल की थी. इसके अलावा एसबीआइ द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित पांच किलोमीटर मैराथन में भी वे शील्ड जीत चुके हैं. मुरलीधर की सफलता के पीछे उनके नाना हांसी गांव के अनिल कुमार राय और मामा मुकुंद कुमार राय का विशेष योगदान रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

