Darbhanga News: जाले. पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री डॉ शकील अहमद ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुशासन नहीं, बल्कि बीजेपी का कुशासन चल रहा है. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष भूषण आजाद के आवास पर बुधवार को वे बोल रहे थे. कहा कि बिहार में जिस तरह से अपराधियों का तांडव चल रहा है, इससे जनता में भारी आक्रोश है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से बीजेपी के साथ गए हैं, तब से पूरे राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी सुशासन वाली छवि बनाई थी, लेकिन अब यह छवि धूमिल हो गई है. सरकार बढ़ते अपराध को नियंत्रण करने में पूरी तरह से फेल है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान, प्रवक्ता मो. असलम, प्रदेश प्रतिनिधि रेयाज अली खां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

