Darbhanga News: दरभंगा. सीएम साइंस कॉलेज के कर्मी हेमकांत ठाकुर के असामयिक निधन पर शनिवार को कॉलेज में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की. उन्हें मिलनसार स्वभाव का कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी बताया. शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की गयी. प्रधानाचार्य ने कहा कि हेमकांत ठाकुर के निधन से महाविद्यालय को अपूर्णीय क्षति हुई है. शोक सभा में डॉ उमेश कुमार दास, डॉ पूजा अग्रहरि, डॉ सुजीत कुमार चौधरी, डॉ दिनेश प्रसाद साह, शिवशंकर झा, डॉ रोहित कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, राधेश्याम झा, अनुपम कुमार झा, उमेश कुमार ठाकुर, आदित्य नाथ झा, पवन कुमार ठाकुर, रामशंकर भंडारी, प्रफुल्ल कुमार झा, लीला कुमारी, जरीना खातून, रमेश कामती आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

