Darbhanga News: केवटी. थाना क्षेत्र के एक गांव के 14 वर्षीया नाबालिग लड़की का स्कूल बस से अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की की मां के आवेदन पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि दार्जिलिंग पब्लिक इंग्लिश स्कूल धेपुरा (मधुबनी) में करीब 10 वर्ष से पुत्री पढ़ रही थी. वह दसवीं कक्षा की छात्रा थी. गत 30 जुलाई को स्कूल बस से गयी. करीब एक बजे तक नहीं लौटने पर आंशका बढ़ी. काफी खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला. इसके बाद स्कूल जाकर पता लगाया, तो प्रबंधन ने बताया कि लड़की को दड़िमा चौक पर ही उतार दिया गया, जबकि उसका घर वहां से एक किमी दूर है. नाबालिग छात्रा को घर के बदले दूर ही छोड़ दिया गया. दर्ज मामले में स्कूल के प्रबंधक कृष्णाकांत निराला, इन्द्रकांत निराला, स्कूल के शिक्षक सहित बस कर्मियों पर साजिश के तहत लड़की का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है. इस बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की की मां के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. अपहरर्ता को चिंहित कर लिया गया है. जल्दी ही छात्रा को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

