17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र राजद के नेताओं ने किया प्रदर्शन

छात्र राजद की विश्वविद्यालय इकाई की ओर से अध्यक्ष अभिषेक राम के नेतृत्व में लनामिवि में प्रदर्शन किया गया.

दरभंगा. छात्र राजद की विश्वविद्यालय इकाई की ओर से अध्यक्ष अभिषेक राम के नेतृत्व में लनामिवि में प्रदर्शन किया गया. छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. छात्रों ने नये परीक्षा भवन के मेन गेट को जाम कर विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. थोड़ी देर बाद सभी छात्र परीक्षा विभाग के भीतर घुसकर कर्मचारियों को बाहर निकालने का प्रयास किया. दबाव पर परीक्षा नियंत्रक व उप परीक्षा नियंत्रक तो बाहर निकल गये, लेकिन अधिकांश कर्मचारी कार्यालय मे बैठकर काम करते रहे. छात्रों ने परीक्षा विभाग के आगे कुछ देर खड़ा होकर कुलपति एवं कुलसचिव के खिलाफ तथा मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. बाद में प्रशासनिक भवन के ग्रिल में बैनर टांगकर सभा की. इस बीच विवि थाना की पुलिस वहां पहुंच चुकी थी. संगठन के पूर्व विश्वविद्यालय प्रभारी कृष्ण कुमार यादव और पीयूष यादव ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय कभी शैक्षणिक उत्कृष्टता का केंद्र हुआ करता था. आज प्रशासनिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के कारण शैक्षणिक दृष्टिकोण से पिछड़ता जा रहा है. परीक्षाएं लंबित रहती है. इससे छात्रों का भविष्य अंधकार में रहता है. जिला अध्यक्ष रजनीश यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय अराजकता और भ्रष्टाचार के माहौल से गुजर रहा है. युवा राजद के जिला अध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि विवि की गरिमा को कुछ पदाधिकारी धूमिल कर रहे हैं. छात्र राजद गरिमा को धूमिल नहीं होने देगा. कहा कि युवा राजद छात्रों के साथ है. पेंडिंग रिजल्टको सुधार कर तुरंत जारी किया जाए. डाटा सेंटर के दोषी कर्मचारी को हटाया जाए. कहा कि डाटा सेंटर की मनमानी कार्यशैली पर रोक लगायी जाय. परीक्षा विभाग के कर्मचारियों का तत्काल स्थानांतरण हो. बाद में छात्र प्रतिनिधियों की वार्ता प्रभारी कुलसचिव, कुलानुशासक और परीक्षा नियंत्रक से हुई. वार्ता असंतोषजनक रही. छात्र प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि मांगों को नहीं माना गया, तो आंदोलन उग्र किया जाएगा. आंदोलन में विश्वविद्यालय प्रभारी पीयूष यादव, दानिश खान, शिवम राय, शिवकुमार रंजन, मो. असलम, मो. इमरान, अंजुम परवीन, शाहीन परवीन, हुस्न आरा, नीतीश कुमार, रवि राय आदि शमिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें