Darbhanga News: दरभंगा. लोहिया चरण सिंह कॉलेज में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता करते हुए डॉ श्याम यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह गरीबों, किसानों और मजदूरों के मसीहा थे. उन्होंने भारतीय अर्थशास्त्र पर कई किताबें लिखी. डॉ रामबाबू आर्य ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की धारा को संगठित कर सशक्त बनाने का कार्य किया. संचालन करते हुये रविंद्र कुमार रवि ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जाति प्रथा खत्म करने के लिए अपनी दो बेटियों की अंतरजातीय शादी करायी. मौके पर डॉ रविंद्र कुमार पासवान, डॉ बिंदेश्वर यादव, डॉ आदर्श कुमार, डॉ धर्मदेव प्रसाद यादव. डॉ कामेश्वर यादव, डॉ सुनील कुमार मिश्रा, डॉ संतोष कुमार झा, डॉ जयप्रकाश सिंह, डॉ जयशंकर यादव, डॉ सिया शरण यादव, विशाल विवेक, अजीत कुमार, ललित कुमार राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

