Darbhanga News: जाले. मनुष्य के जीवन में सच्चरित्रता बेहद जरूरी है. यह मनुष्य के जीवन का गहना है. उसे समाज के प्रति दायित्व निर्वहन व वैराग्य की ओर उन्मुख होने का रास्ता दिखता है. अंतत: सच्चरित्रता ही उसे भगवान से मिलन का मार्ग प्रशस्त करता है. ये बातें रतनपुर में मीरा कुमारी के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन करते हुए गौड़ीय सम्प्रदाय के श्रीराधावल्लभ दासजी ने कही. इस दौरान अपने जीवन में सच्चरित्रता को प्रतिस्थापित करने का आह्वान किया. वहीं उनके शिष्य कथावाचक उद्धव दास ने कहा कि कलयुग में भगवान का सिर्फ नाम ही आधार है. सभी कार्य करते चलिए और प्रभु का नाम स्मरण करते रहिए. इसीसे मानव का कल्याण संभव है. इस दौरान बीच-बीच में दिनेश मंडल व उनकी टीम की ओर से सुमधुर भजन सुनकर श्रोता आह्लादित होते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

