20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: होटल में खाने को लेकर बवाल, दोनों पक्षों में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

Darbhanga News:दरभंगा-कमतौल स्टेट हाइवे स्थित शीशो चौक के पास एक होटल में घटिया भोजन परोसे जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया.

Darbhanga News: सदर. दरभंगा-कमतौल स्टेट हाइवे स्थित शीशो चौक के पास एक होटल में घटिया भोजन परोसे जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. घटना 15 मई की बताई जा रही है जिसमें ग्राहक और होटल कर्मचारियों के बीच कहासुनी से शुरू विवाद मारपीट तक जा पहुंचा. घटना को लेकर अलीनगर थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी राशिद ने मब्बी थाने में आवेदन दिया है. अपनी शिकायत में उन्होंने होटल के मालिक तुफैल अहमद खान, उनके पुत्र शादाब खान, भाई व उसके पुत्र के अलावा होटल कर्मी सद्दाम और दानिश फुरीद को नामजद करते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों पर आरोप लगाया है. प्राथमिकी के अनुसार मो. राशिद अपने दोस्तों और मेहमानों के साथ होटल में भोजन करने गया था. मटन बिरयानी का ऑर्डर दिया, लेकिन उसकी जगह बीफ बिरयानी परोस दी गई, जिससे दुर्गंध भी आ रही थी. जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो काउंटर पर मौजूद कर्मी ने गाली-गलौज शुरू कर दी. जबर्दस्ती बिल चुकाने का दबाव बनाने लगा. बात इतनी बढ़ गई कि होटल मालिक तुफैल अहमद खान को बुलाया गया. आरोप है कि तुफैल अपने पुत्र शादाब और कुछ अन्य लोगों के साथ हथियारबंद होकर मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद तुफैल के भाई भी अपने पुत्र और समर्थकों के साथ पहुंच गए. शिकायतकर्ता के अनुसार सभी ने मिलकर लात-घूंसे चलाए और धमकी दी कि अगर मामला आगे बढ़ाया गया तो उन्हें असामाजिक तत्वों से सुपारी दिलवाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि दरभंगा से लेकर गांव तक उनका दबदबा है. राशिद ने थानाध्यक्ष से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर होटल के मालिक तुफैल अहमद खान ने भी मब्बी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में उन्होंने मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने मुरिया के मो. सद्दाम, भेड़ियाही के नजरे आलम, लोआम के शब्बीर आलम, जाले ड्योढ़ा के मो. राशिद और सलेमपुर के मो. नूरैन को नामजद किया है. उनका आरोप है कि उक्त सभी लोगों ने होटल में आकर हंगामा किया और उनके साथ मारपीट की गई. इस पूरे मामले को लेकर मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह घटना अब शहर भर में चर्चा का विषय बन गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel