Darbhanga News: दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी में एनडीए जोरशोर से जुटा है. लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. विधानसभा से लेकर मंडल स्तर तक बैठकें हो रही हैं. इस कड़ी में बुधवार को अलीनगर के नरमा स्थित भाजपा नेता संजय सिंह पप्पू के आवास पर विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. इसमें सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि पीएम के दिल में मिथिला बसती है. अपने कार्यकाल में उन्होंने यहां के लोगों को झोली भरकर सौगात दी है. पीएम के स्वागत में 24 अप्रेैल को नया रिकार्ड बनने जा रहा है. वहीं क्षेत्रीय प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मिथिला के प्रति पीएम का अपार स्नेह है. संजय सिंह पप्पू ने कहा कि पीएम मिथिलावासियों की हर मुराद पूरी करते हैं. उनके स्वागत में अलीनगर विधानसभावासी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसके लिए सघन जनसंपर्क किया जा रहा है. मौके पर श्रवण चौधरी, धनपति ठाकुर, अरुण पोद्दार, पंकज कुमार कंठ, कन्हैया चौधरी, रामभजन पासवान, संजीव सिंह, नूनू सिंह, लालकांत झा, पुरुषोत्तम झा, गंगाराम सहनी, अश्विनी सारंगी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
निषाद समाज के बीच हुआ जनसंवाद
पीएम के कार्यक्रम को लेकर शेरपुर-नारायणपुर पंचायत के सहनी टोला एवं विसहथ-बथिया पंचायत के बिसहथ सहनी टोला में जनसंवाद का आयोजन हुआ. इसमें पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी ने पीएम मोदी एवं केंद्र की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए इस सभा में बड़ी संख्या में निषाद समाज से सम्मिलित होने की अपील की. मौके पर भाजपा नेता सह जिपस नंदकिशोर झा बेचन, शिवशंकर मुखिया, मछुआ सोसाइटी के प्रखंड मंत्री सोन देवी, ब्रह्म मुखिया, मिश्री सहनी, गणेश मुखिया, बैद्यनाथ मुखिया, कमला देवी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

