Darbhanga News: मनीगाछी. मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजे पश्चिम निवासी भूषण राय एवं उसके बहनोई उमाकांत राय की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मंगलवार को दोनों बरतुहारी करने के लिए अपने जीजा के साथ वीरपुर गए हुए थे. वहां से वापस घर लौट रहे थे कि इसी बीच भपटियाही थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क पर सिमरी गांव के पास ट्रक और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गयी. इसमें बाइक पर सवार दोनों जीजा-साले की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक सुपौल से चावल लोड कर वीरपुर जा रहा था. भूषण राय अपने बहनोई बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघरा गांव के वार्ड 12 निवासी उमाकांत राय (57) के साथ बाइक से घर लौट रहा था, इसी क्रम में पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क सिमरी गांव के पास ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर होने से दोनों की मौत हो गई. लाश घर लगभग 7.30 बजे पहुंचते ही कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम छा गया. भूषण के दो-छोटे छोटे बच्चे 12 वर्ष का एक पुत्र तथा सात साल की एक पुत्री है. दोनों के सिर से पिता का साया उठ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

