Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. प्लस टू नन्दकिशोर उच्च विद्यालय के सभाभवन में बुधवार को बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने तृतीय चरण में विधानसभा स्तरीय बीएलओ प्रशिक्षण सह कार्यशाला का उदघाटन किया. तृत्तीय चरण में 78 कुशेश्वरस्थान (अजा) विधानसभा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड के बूथ संख्या 101 से 150 तक के 50 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि बीएलओ राष्ट्रीय चुनाव आयोग का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए किसी भी चुनाव में बीएलओ की अहम भूमिका होती है. उन्होंने बीएलओ से विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया. बताया कि भारत निर्वचान आयोग के द्वारा अब मतदाता का नाम दूसरे बूथ पर स्थानांतरण, दिव्यांगता चिन्हित, लिंग, उम्र, नाम संशोधन व नष्ट व खो गए इपिक के लिए एकमात्र प्रपत्र आठ का ही प्रयोग करना है. उन्होंने वोटरों के घर-घर जाकर संपर्क कर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही एक अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले नये मतदाता का नाम जोड़ने, त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने का निर्देश दिया. मास्टर ट्रेनर के रुप में मो. मोइन अंसारी व प्रशांत कुमार ने दो सत्र में सहभागी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया. मौके पर कुशेश्वरस्थान के बीएलओ प्रभारी संतोष कुमार सिंह, जयचन्द्र झा, रमणजी ठाकुर सहित अनेक बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है