Darbhanga News: सिंहवाड़ा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर के बीच फोरलेन 27 पर कंसी में ट्रक से बाइक की टक्कर में बाइक सवार कंसी निवासी दुलार चंद महतो के 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की मौत हो गई. मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. सिमरी पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया है. बताया गया है कि गत देर रात युवक बाइक से दरभंगा की ओर से तेजी से अपने घर लौट रहा था. इस दौरान कंसी में आगे चल रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. ट्रक से टकराते ही बाइक सवार सड़क पर ही गिरकर खून से लथपथ हो गया. मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने उसे इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की जानकारी मिलते ही कंसी गांव में मातम पसर गया. परिवार में कोहराम मच गया. मृतक इकलौता पुत्र होने के साथ ही परिवार में अकेला कमाने वाला था. मां आशा देवी एवं पत्नी सुलेखा देवी के करुण चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के दो पुत्र चार वर्षीय आनंद व दो वर्षीय श्रीराम कुमार के सिर से एक झटके में पिता की साया उठ गया. बताया जाता है कि युवक घटना की रात दरभंगा से ही काम कर लौट रहा था. वह सीमेंट लोड अनलोड करने का कम करता था. सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

