Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 56 सड़क के मझियाम गांव के निकट मंगलवार की देर शाम बस व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक तीस वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बिरौल से बेर चौक की ओर जा चुनाव कार्य में पुलिस बल को ले जा रही बस में मझियाम गांव के निकट विपरित दिशा बेर चौक से बिरौल की ओर जा रहे तेजगति से अनियंत्रित बाइक चालक के संतुलन बिगड़ जाने से सामने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गइ, जबकि एक बाइक सवार इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे उसी समय इस सड़क से गुजर रहे एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने घटना का जायजा लिया. साथ ही मृत्तक एवं जख्मी को अपनी गाड़ी से लेकर पीएचसी सत्तीघाट पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अशोक राम को मृत्त घोषित कर दिय. घायल का प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देख डीएमसीएच रेफर कर दिया. मृत्तक घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के देथुआ गांव निवासी रब्बी राम का पुत्र अशोक राम है. मृत्तक के परिजन ने बताया कि अशोक अपने ससुराल समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव से वोट गिराने को लेकर अपने घर देथुआ चला था, इसी बीच शाम 6.15 सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. मृत्तक अपने पीछे अपनी विधवा पत्नी सरिता कुमारी व दो पुत्री एक साल व एक दो साल को छोड़ गया है. थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि घटना में शामिल बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस को जब्त कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

