Darbhanga News: दरभंगा. राजस्थान के राजेश पायलट स्टेडियम दौसा में आयोजित राष्ट्रीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता में कुमकुम की हरफनमौला प्रदर्शन के बल पर गुरुवार को जम्मू कश्मीर की टीम को पराजित कर बिहार की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी. प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की 27 महिला टीम भाग ले रही है. क्वार्टर फाइनल मैच में बिहार महिला टीम की कप्तान मुस्कान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 रनों का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर के समक्ष रखा. बल्लेबाजी करते हुए कुमकुम ने 25 रनों का योगदान दी. लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू कश्मीर की टीम 30 रन ही बना सकी. वर्षा ने एक तथा कुमकुम ने तीन विकेट प्राप्त किये. इससे पहले लीग मैच में बिहार टीम की कप्तान मुस्कान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी. घातक गेंदबाजी के आगे उत्तराखंड की पूरी टीम महज 23 रनों पर ही ढेर हो गई. सलामी जोड़ी कप्तान मुस्कान और उप कप्तान प्रियांशी रानी ने नाबाद 24 रनों की साझेदारी कर टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. लीग मुकाबले के तीसरा मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये बिहार ने मुस्कान के नाबाद 40, प्रियांशी रानी के नाबाद 38 रनों की बदौलत तीन विकेट पर 99 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करते हुए पांडिचेरी की टीम चार विकेट खोकर 28 रन ही बना सकी. बिहार की ओर से वर्षा ने एक ओवर में 10 रन देकर एक विकेट ली. कुमकुम ने एक ओवर में 06 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये. इस प्रकार 71 रनों से बिहार ने पांडिचेरी को पराजित किया. मौके पर बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव जावेद अनवर, हरिओम शंकर मौजूद थे. यह जानकारी टीम मैनेजर सह कोच कुमार विजय ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

