21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा में गहरे पानी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, बिहार सरकार देगी 4-4 लाख रुपये

Bihar News: दरभंगा जिले के जाले प्रखंड के मुरेठा गांव में तीन बच्चियों की डूबने से मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्ति की है. साथ ही पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश जारी किया है.

Bihar News: दरभंगा जिले के जाले प्रखंड के मुरेठा गांव में तीन बच्चियों की डूबने से मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्ति की है. साथ ही पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश जारी किया है. मृतका की पहचान वार्ड नंबर 5 निवासी अमृता कुमारी (12), संगीता कुमारी(13) व शालिनी कुमारी (14) के रूप में हुई है.

मिट्टी लाने के दौरान हादसा

मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा में तीन चचेरी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. ये तीनों बच्चियां दुर्गा पूजा में संध्या आरती के लिए दीपक बनाने के लिए मिट्टी लाने गई थी. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे वहां की मिट्टी गिली हो गई. मिट्टी गिला होने की वजह से एक बच्ची फिसलकर तालाब में गिर गई. उसे बचाने गई बाकी दो बच्चियां भी तालाब में फिसल गई.

बच्चे ने परिजनों को दी जानकारी

वहीं तालाब किनारे बकरी चरा रहे एक बच्चे की नजर पानी में डूब रही बच्चियों पर पड़ी. बच्चा भागते-भागते गांव पहुंचा और परिजनों को इसकी जानकारी दी. खबर मिलते ही ग्रामीण और परिवार के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों को पानी से बाहर निकाला गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव

घटना की सूचना मिलने पर जाले पुलिस भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: स्पेस वर्ल्ड का रोमांचक अनुभव, पटना तारामंडल में आज VR थिएटर का उद्घाटन करेंगे सीएम नीतीश कुमार

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel