Darbhanga News: दरभंगा. उद्योग विभाग नवप्रवर्तन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रमंडल स्तरीय बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन 11 अगस्त को दरभंगा प्रेक्षागृह में करेगा. महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बताया गया है कि कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा करेंगे. बताया कि फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य राज्य से लगभग 10 हजार बिजनेस आइडिया को एकत्रित कर, नवाचार करने वाले स्टार्टअप संस्थानों की पहचान करना, उन्हें आवश्यक पूंजी प्रवाह कर मार्गदर्शन कर, राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया कवरेज उपलब्ध कराना है. इसमें कोई भी उद्यमी अपने बिजनेस आइडिया को स्टार्टअप पोर्टल पर अपलोड कर भाग ले सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

