Darbhanga News: कमतौल. कोठिया पंचायत के भतौरा निवासी 32 वर्षीय चंदेश्वर सदा की मौत बुधवार को कमला नदी के श्याम घाट पर डूबने से हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार की दोपहर से ही लापता था. काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया था. बुधवार को सुबह करीब 10 बजे नदी में उपलाता हुआ शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया. आशंका है कि शौच के क्रम में पांव फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने से डूबकर उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
परोरिया में तालाब में डूबने से युवक की मौत
हायाघाट. स्थानीय थाना क्षेत्र के परोरिया गांव स्थित पोखर में बुधवार की सुबह शौच करने गये उसी गांव के पदारथ मुखिया के 26 वर्षीय पुत्र रमण कुमार की मौत डूबने से हो गयी. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रुदल कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. इधर सुबह-सुबह हुई इस घटना से लोग स्तब्ध हैं. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

