Darbhanga News: कमतौल. माधोपट्टी में गांजा लाने से इंकार करने पर मारपीट कर जख्मी करने व लूटपाट करने का मामला सामने आया है. मामले में अजय चौपाल ने गांव के ही हलखोरी दास, उड़िया देवी, ढोलू दास, चंदन दास, कारी दास, मंजू देवी, सुरजीत दास, अजित दास सहित 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की जांच अनि अभिलाषा कुमारी कर रही है. बताया है कि 18 दिसंबर के दिन मर्चोरिया गाछी में ढोलू दास ने नाबालिग पुत्र रुद्र कुमार उर्फ फोलू को गांजा खरीदकर लाने को कहा. इनकार करने पर ढोलू ने फोलू के साथ मारपीट करने लगा. मौका मिलते ही फोलू भागकर घर आया और परिजनों को इसकी जानकारी दी. रोते हुए फोलु की मां उलाहना देने ढोलू के घर जाने लगी. सामाजिक पंचायत में मामले का निबटारा करने की बात कह उसे रोक दिया गया. इस दौरान नामजद लोगों ने लाठी, डंडा, लोहे की रॉड, लोहे का पंच आदि के साथ हमला कर हमलोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घर में घुसकर एक बैग उठा लिया, बैग में 32 हजार सात सौ नकद सहित दस ग्राम सोने की चेन, पांच ग्राम सोने की अंगूठी एवं 20 तोला चांदी का पाजेब रखा था, लेकर चले गए. जख्मी का उपचार रेफरल अस्पताल एवं डीएमसीएच में कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

