Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी गांव में केस सुलह नहीं करने पर लोहे के रॉड से हमला कर सिमरी निवासी तारकेश्वरी चरण श्रीवास्तव को जख्मी कर दिया गया. उन्हें सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया. जख्मी के आवेदन पर सिमरी थाना में एफआइआर दर्ज किया गया है. बताया है कि पिछले वर्ष गांव के ही मजीद खान व उनके सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट की थी. इस मामले में सिमरी थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया था. जांच के बाद मामले में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया. आरोप पत्र दाखिल होते ही उनके रिश्तेदार अलीपुर वार्ड एक निवासी अमजद खान उर्फ पप्पू खान केस उठाने के लिए धमकी देने लगे. केस सुलह नहीं करने पर अमजद खान ने सहयोगियों के साथ घर पर धाबा बोल दिया. राॅड से हमला कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

