दरभंगा. डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में एससी-एसटी अत्याचार निवारण जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में सचिव सह जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया गया कि 04 अक्तूबर के बाद कुल 50 एफआइआर, चार्जशीट के 86 पीड़ितों को कुल 4967144 रुपये में से 4344850 रुपये भुगतान किया गया है. पेंशन मद में 622294 रुपये भुगतान हुआ है. इसका अनुमोदन बैठक में कर दिया गया. बताया गया कि कुल 32 कांडों के 48 पीड़ितों के मुआवजा भुगतान की स्वीकृति मिल गई है. आवंटन की मांग मुख्यालय से की गई है.आवंटन प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जाएगा. डीएम ने विशेष लोक अभियोजक एससी एसटी सेल व्यवहार न्यायालय से अधिनियम के तहत दर्ज कांडों की न्यायालय में सुनवाई के दौरान उपस्थित होने वाले पीड़ितों – गवाहों की सूची सप्ताहिक रूप से प्राप्त कर उनके टीए-डीए का भुगतान सुनिश्चित करने काे कहा. स्पेशल पीपी को निर्देश दिया गया कि प्रति सप्ताह गवाहों की सूची जिला कल्याण कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें. गवाहों को उचित राशि नहीं दिए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की. जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि एससी-एसटी नियम के अन्तर्गत कमतौल एवं हायाघाट थाना क्षेत्र के मृतक के आश्रित सदस्य को परिचारी के पद पर नियुक्ति हेतु प्रस्ताव स्थापना उप समाहर्त्ता को भेजा गया है. प्रस्ताव स्वीकृत होते ही नियुक्ति की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी. बैठक में विधायक मुरारी मोहन झा, अपर समाहर्ता राकेश कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, समिति के सचिव सह जिला कल्याण पदाधिकारी अनील कुमार सिंहा, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) धर्मेंद्र सिंह, अधीक्षक डीएमसीएच, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, विशेष लोक अभियोजक एससी-एसटी सेल व्यवहार न्यायालय, सांसद मधुबनी प्रतिनिधि अशोक नायक, थानाध्यक्ष एससी-एसटी थाना, अनुश्रवण समिति सदस्य विजय कुमार पासवान, अमर राम एवं सुभाष महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

