Darbhanga News: दरभंगा. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए विद्यालय लिपिक एवं परिचारी को 14 अगस्त को नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया है. इस आशय का आदेश शिक्षा विभाग के सचिव दिनेश कुमार ने जारी किया है. उन्होंने कहा है कि अनुकंपा के आधार पर इन दोनों पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. पूर्व में जारी कैलेंडर के मुताबिक छह अगस्त को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम निर्धारित था, किंतु सभी जिलों में प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक एवं परिचारी के पद पर नियुक्ति से संबंधित सभी गतिविधियों को 13 अगस्त तक पूर्ण करते हुए 14 अगस्त को नियुक्ति पत्र वितरण सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

