Darbhanga News: दरभंगा. जिला अनुकंपा समिति की बैठक डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि अनुकंपा के आधार पर लिपिक एवं परिचारी के पद पर नियुक्ति को लेकर जिन मृत शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी के आश्रितों ने अब तक साक्ष्य के साथ आवेदन नहीं किया है, उनका आवेदन 08 अगस्त तक स्वीकार किया जाएगा. करमगंज स्थित शिक्षा भवन कार्यालय में साक्ष्य के साथ आवेदन स्वीकार किया जाएगा. निर्धारित तिथि को साक्ष्य के साथ आवेदन जमा नहीं करने की स्थिति में यह माना जाएगा कि मृतक के आश्रित अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के इच्छुक नहीं है. भविष्य में आश्रित का दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

