Darbhanga News: दरभंगा. जदयू बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह में बुधवार को कार्यकर्ता सम्मान समारोह हुआ. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता को मधुबनी में 24 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. घर-घर जाकर निमंत्रण देने को कहा. जदयू जिला अध्यक्ष ईश्वर मंडल एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष संजीव गुप्ता, हरिशंकर पासवान आदि मौजूद थे. मंत्री मदन सहनी ने सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

