Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के सभी पीजी विभागों, स्ववित्तपोषित संस्थानों एवं अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम होंगे. यूजीसी के निर्देश पर यह आयोजन होने जा रहा है. शिक्षण संस्थानों में सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम की रिपोर्ट एंटी रैगिंग वेबसाइट https://antiragging.in/action-taken-on-celebration-of-anti-ragging-day-2025.php पर अपलोड की जायेगी. साथ ही विवि मुख्यालय को भी जानकारी देनी होगी. आयोजन की रूपरेखा की जानकारी समेत आवश्यक निर्देश से कुलसचिव ने सभी पीजी विभागाध्यक्षों, स्ववित्तपोषित संस्थानों के निदेशकों एवं कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है. सभी संस्था प्रधान से कहा गया है कि कार्रवाई की रिपोर्ट https://antiragging.in/action-taken-on-celebration-of-anti-ragging-day-2025.php पर अपलोड करने के साथ ही उन्हें भी दी जाये. कहा है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में रैगिंग रोकने के लिए यूजीसी ने नियम बनाए हैं. यह नियम अनिवार्य है. इसे सभी संस्थानों में लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाना होगा. प्रावधानों के अनुसार निगरानी तंत्र स्थापित करने साथ ही इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना है.
नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का होगा आयोजन
आयोजन के दौरान रैगिंग विरोधी विषयों पर नारा लेखन, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, लोगो डिजाइनिंग, नुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी, क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजित की जायेगी. प्रतिभागियों को रैगिंग विरोधी उपायों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिये प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिया जायेगा. संस्थान की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रैगिंग विरोधी संदेशों का प्रसार करने के लिए संस्थान प्रमुखों को सोशल मीडिया अभियान, गतिविधि पोस्ट, वीडियो संदेश, कार्यशाला, सेमिनार, इंटरैक्टिव सत्र आदि जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने को कहा गया है. संदेशों को फैलाने के लिए परिसर में सेल्फी कॉर्नर स्थापित करने जैसे रचनात्मक माध्यम का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि यूजीसी ने 12 अगस्त को रैगिंग विरोधी दिवस मनाने और 18 अगस्त तक रैगिंग विरोधी सप्ताह मनाने का निर्णय ले रखा है. यह पहल रैगिंग के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने में सहायक हो रहा है.
छात्रों को किया जायेगा जागरूक
कहा गया कि रैंगिग के खिलाफ छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न शैक्षणिक माध्यम का उपयोग करना है. डिजिटल पोस्टर, रील और लघु वीडियो बनाकर छात्र राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बावत सभी तरह की जानकारी www.antiragging.in पर उपलब्ध है. वहीं छात्रों और शिक्षकों के लिए रैगिंग विरोधी लघु फिल्में प्रदर्शित की जा सकती है जो यूजीसी की वेबसाइट www.amiragging.lo पर मौजूद है. यूजीसी ने कहा है कि उच्च शिक्षण संस्था एंटी रैगिंग सप्ताह से संबंधित सामग्री एंटी रैगिंग वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

