26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बीएड में नामांकन को लेकर हुई प्रवेश परीक्षा का उत्तर कुंजी जारी

Darbhanga News:28 मई को हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड-2025) के महज 10 घंटे बाद ही स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) ने वेबसाइट पर उत्तर कुंजी जारी कर दी है.

Darbhanga News: दरभंगा. प्रदेश स्तर पर दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए 11 शहरों के 215 केंद्रों पर 28 मई को हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड-2025) के महज 10 घंटे बाद ही स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) ने वेबसाइट पर उत्तर कुंजी जारी कर दी है. सीइटी बीएड के स्टेट नोडल आफिसर प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा है कि यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति हो, तो वे प्रमाणिक साक्ष्य के साथ 30 मई की मध्यरात बजे तक ई-मेल cetbedhelpdesk@Inmu.ac.in पर भेजें. समय-सीमा के पश्चात अथवा प्रमाणिक साक्ष्य के बिना भेजी गयी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. बताया कि अब नोडल विवि रिजल्ट की तैयारी में जुट गया है. सीइटी का परिणाम 10 जून को जारी किया जाना है. इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को नामांकन को लेकर काउंसेलिंग का शेड्यूल जारी होगा.

काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए सफल अभ्यर्थियों को कराना होगा पंजीयन

काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पंजीयन कराना होगा. पंजीयन के समय छात्रों को नामांकन के लिए विश्वविद्यालय एवं संस्थानों का चयन वरीयता क्रम में करना होगा. इस दौरान कोटिवार छात्रों को 1000, 750, 500 रुपये जमा करना होगा. पंजीयन के बाद काउंसेलिंग के लिये पहली सूची जारी होगी. जिनका नाम सूची में होगा तथा जो कालेज आवंटित किया जाएगा, वहां नामांकन के लिए आंशिक शुल्क जमा करना होगा. यह क्रम रिक्त सीट के विरुद्ध आगे भी जारी रहेगा. इसी के अनुरूप नामांकन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

सफल अभ्यर्थियों का करीब 341 बीएड कालेजों में 37300 सीटों पर होगा नामांकन

सफल अभ्यर्थियों का प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के करीब 341 बीएड कालेजों मे 37300 सीटों पर नामांकन होगा. हालांकि कालेजों एवं सीटों की कुल संख्या अंतिम रूप से तय नहीं हो सकी है.

पिछले साल सबसे अधिक सीटों पर हुआ था नामांकन

संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 118811 छात्र छात्रा शामिल हुए. इसमें महिला 71329 तथा पुरुष 47300 हैं. बता दें कि पांच वर्षों में नामांकन का ग्राफ 2023 में सबसे नीचे था. वर्ष 2024 में सबसे अधिक नामांकन हुआ था. पांच वर्षों में सबसे अधिक 99.91 फीसदी सीटों पर वर्ष 2024 में नामांकन हुआ था. वर्ष 2022 में 99.90 फीसदी सीटों पर तथा वर्ष 2021 में 99.51 फीसदी सीटों पर नामांकन हुआ. वर्ष 2020 में 94.17 फीसदी व वर्ष 2023 में 88.93 प्रतिशत सीट पर ही नामांकन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel