Darbhanga News: दरभंगा. सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत पहली से आठवीं तक के छह लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन 10 मार्च से 19 मार्च तक दो पालियों में होगा. पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर एक से तीन बजे तक होगी. पहली एवं दूसरी कक्षा के लिए मौखिक परीक्षा होगी, जबकि तीसरी से आठवीं के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका एससीइआरटी द्वारा आपूर्ति की जाएगी. सह शैक्षिक गतिविधियों का वर्ग शिक्षक द्वारा मूल्यांकन कर एवं ग्रेडिंग की जाएगी. एससीइआरटी के निदेशक सज्जन आर ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के साथ विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है. कहा है कि कॉपी जांच 19 से 26 मार्च तक काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर पर की जायेगी. 29 मार्च को शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी में रिजल्ट कार्ड साझा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है