Darbhanga News: बहादुरपुर. पिड़री पंचायत के छपरार गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान छपरार निवासी तरिया पासवान की 70 वर्षीया पत्नी आशा देवी के रूप में हुई. बताया जाता है कि विवाद में पिटाई से गंभीर रूप से वह जख्मी हो गयी थी, उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वृद्धा का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के घर लोगों की भीड़ जुट गयी. इस मामले में मृतका के पुत्र संजय पासवान की पत्नी शीला देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है. अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. बताया जाता है कि आठ अगस्त को छपरार गांव में राजा सल्हेस की पूजा हो रही थी. इसमें बाजा बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष के लोगों ने बाजा बजाने वाले ऑपरेटर के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं अगले दिन नौ अगस्त की सुबह इसे लेकर गांव के हरिजन दरवाजा पर पंचायत बुलायी गयी थी. पंचायत में एक ही समुदाय के दोनों पक्षों के लोग पहुंचे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी और देखते ही देखते दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी. इसी दौरान वृद्धा आशा देवी के सिर पर एक पत्थर लग गयी. लोगों ने जख्मी हालत में उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

