Darbhanga News: दरभंगा. राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी, एलएडीसी प्रकाश स्वरूप सिन्हा, डिप्टी एलएडीसी विरेंद्र कुमार झा, मध्यस्थ विष्णु कांत चौधरी व अंकुर प्रिया ने की. कार्यक्रम में प्राधिकार की सचिव आरती ने कहा कि आज का दिन विधिक सेवा के लिए उत्सव का दिन है. आज ही के दिन वर्ष 1995 में समाज के गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को कानूनी रूप से सबल बनाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम प्रभाव में आया था और तब से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता के लिए विभिन्न योजनाओं को तैयार कर पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों के सहयोग से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक न्याय का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने विधिक सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की. ततपश्चात लोगों को निःशुल्क विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक करने हेतु पैदल मार्च निकाला गया. मौके पर चीफ लीगल ऐड डिफेंस प्रकाश स्वरूप सिन्हा, डिप्टी चीफ विरेंद्र कुमार झा, मध्यस्थ विष्णु कांत चौधरी, पैनल अधिवक्ता संजीव कुमार, मांडवी कुमारी, असिस्टेंट लीगल ऐड पिंकू कुमार यादव, अंकुर प्रिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

